लखनऊ: बिना मानचित्र ओसियन सिटी का निर्माण सील, जिला पंचायत ने तहसील प्रशासन के साथ की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मोहनलालगंज में तीन स्थलों पर की निर्माण की जांच

लखनऊ, अमृत विचार। जिला पंचायत ने क्षेत्र में हो रहे नियमविरुद्ध निर्माण के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस व प्रशासन के साथ तीन जगह अभियान चलाकर एक कॉलोनी का निर्माण सील कर दिया। जिसका मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था। मंगलवार को मोहनलालगंज क्षेत्र में जिला पंचायत अंतर्गत विकसित की जा रही कॉलोनी के खिलाफ अभियान चलाया गया।

इस दौरान सुल्तानपुर रोड पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ज्योति कुमार दीक्षित, एसडीएम हनुमान प्रसाद संबंधित थाने की फोर्स के साथ पहुंचे। तीन जगहों पर किया जा रहा कॉलोनी निर्माण देखा, जिसका बिल्डरों से मानचित्र मांगा। 

इसमें वैस्टन व सरकार सिटी के नाम से विकसित की जा रही कॉलोनी का मानचित्र स्वीकृत मिला और निर्माण भी मानचित्र के अनुसार बताया। जबकि ओसियन सिटी का मानचित्र स्वीकृत न होने पर किया गया निर्माण सील कर दिया। जहां नींव, बाउंड्रीवाल, सड़क, पोल, नाली, साइट ऑफिस आदि निर्माण कराया गया था। बिल्डर को दोबारा निर्माण करने पर एफआईआर की चेतावनी दी।

संबंधित समाचार