बरेली: सीबीगंज के बंडिया  में दीवार फांद कर घर मे घुसे चोर, लाखों का सामान लेकर हुए रफूचक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव बंडिया में घर की दीवार फांद कर घुसे चोर घहजारों की नकदी और सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए। सुबह जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और उसके बाद चली गई।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडिया गांव में ट्रक चालक मो. एजाज पुत्र नन्हे का घर है।  एजाज ट्रक लेकर मुंबई गए हुए हैं। घर में उनकी पत्नी सकीना अपने दोनों बच्चों के साथ थी। सकीना जरी जरदोजी का काम करती है।

उसने रात 11 बजे तक काम किया उसके बाद बच्चों के ससाथ कमरे में सो गई। सुबह सकीना की आंख खुकी तो दरवाजा खुला हुआ था। दूसरे कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखी पचास हजार की नकदी और  सोने-चादी से चोर हाथ साफ कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और उसके बाद चली गई।

ये भी पढे़ं- बरेली: बस की टक्कर से छात्र की गई जान, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार