काशीपुर: चोरी के ई-रिक्शा और चार बाइक के साथ एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने चोरी की ई-रिक्शा और चार बाइकें बरामद कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे का आदी बताया गया है, जो कि लत पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम देता था।

पुष्प विहार कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र चंदू सिंह ने 18 सितंबर 2023 को कोतवाली में अपनी ई-रिक्शा (टुकटुक) चोरी चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं 19 सितंबर 2023 को ग्राम ताजपुरमाफी, थाना कटघर जिला मुरादाबाद निवासी बब्बू पुत्र लियाकत ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि 18 सितंबर को वह अपने परिचित मरीज को देखने गिरीताल स्थित एक प्राईवेट अस्पताल आया था।

वहां से किसी ने उसकी बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों मुकदमों में केस दर्ज कर जांच शुरू की। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर चोरों की सुरागरसी तेज की। पुलिस ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ कचनालगाजी, गड्ढा कॉलोनी निवासी नाजिम उर्फ मूसा को धर दबोचा।

टीम ने उसकी निशानदेही पर चोरी गई बाइक व ई-रिक्शा बरामद कर ली। पूछताछ में उसने तीन और बाइकें चोरी करने की बात कबूलते हुए कब्रिस्तान से बरामद करा दी। एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया नाजिम एक शातिर चोर है जो पूर्व में कई बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

नाजिम नशे का आदी है और अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। एएसपी ने नाजिम की हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए हैं। टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, संतोष देवरानी, देवेंद्र सामंत, प्रेम कनवाल, कुलदीप, दीपक कुमार, सुरेंद्र सिंह व गिरीश मठपाल आदि थे

संबंधित समाचार