बरेली: प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो पत्नी को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर क्षेत्र में महिला ने पति को प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इस पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर महिला की जमकर पिटाई की। एसएसपी के आदेश पर सुभाषनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ निवासी महिला ने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक पति के एक महिला के साथ प्रेम संबंध हैं। उसने 6 सितंबर की शाम दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। विरोध करने पर दोनों ने उसे पीटकर घायल कर दिया था। उसने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसे आशंका है कि भविष्य में दोबारा हमला कर सकते हैं। उसका कहना है कि पति प्रेमिका के साथ रह सकता है, उसे कोई दिक्कत नहीं है बशर्ते उसे और उसके बच्चों को खर्चा देता रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकघरों में लग रही भीड़

संबंधित समाचार