संभल: किशोरी का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह

संभल: किशोरी का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह

संभल, अमृत विचार। ऐंचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के रहने वाले कारपेंटर द्वारा दिल्ली की युवती  को लव जिहाद में फंसाने का मामला सामने आया है। युवक ने धर्म छिपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया और फिर अपने गांव लाकर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह कर लिया।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपी कारपेंटर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्र के पंसुखा गांव के रहने वाले कारपेंटर आस मोहम्मद ने दिल्ली में काम करने के दौरान दूसरे धर्म की किशोरी को देखा तो उसे फंसाने के लिए आस मोहम्मद की  बजाये सोनू बनकर उससे मुलाकात की।

आस मोहम्मद ने खुद को हिंदू बताकर दिल्ली कैंट क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को कुछ ही दिन में अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और महीना भर पहले उसे अपने गांव लेकर आ गया। गांव आकर किशोरी को आस मोहम्मद की असलियत पता चली तो उसने विरोध करते हुए गांव से वापस जाने का प्रयास किया लेकिन आस मोहम्मद ने धमकाकर किशोरी का धर्म परिवर्तन करा दिया और फिर उसके साथ निकाह कर लिया।

अब इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किशोरी को बरामद करने के साथ ही आस मोहम्मद उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदू संगठनों की सक्रियता से मुक्त हुई किशोरी
संभल।  पंसुखा गांव में मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू किशोरी से जबरन निकाह कर उसका धर्म परिवर्तन कराने की बात आसपास ग्रामीण इलाके में फैल गई थी। जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता हकीकत जानने के लिए सक्रिय हुए। जब पता चला कि वास्तव में ऐसा हुआ है तो पुलिस की मदद ली गई।

किशोरी के घर का पता लगाकर उसके परिजनों को सारी जानकारी दी तो वह दिल्ली से यहां पहुंचे। इसके बाद ही किशोरी को आस मोहम्मद के चंगुल से मुक्त कराकर आस मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ललित शर्मा का कहना है कि पीड़िता नाबालिग है।

ये भी पढ़ें:- संभल: गबन का आरोपी सचिव गिरफ्तार, प्रधान की गिरफ्तारी बाकी

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Advertisement