पांच सौ किलोमीटर दूर बैठा सिपाही बरेली में करा रहा सट्टा
तबादले के बाद भी थाना-पुलिस संभालने के नाम पर लगातार उगाही
बरेली, अमृत विचार। माफिया अशरफ के गुर्गे को गिरफ्तार करने के बाद 25 हजार रुपये लेकर छोड़ने के मामले में लाइन हाजिर हो चुका सिपाही जिले से पांच सौ किलोमीटर दूर तबादला होने के बाद भी सट्टे का काम धड़ल्ले से करा रहा है। सिपाही थाना पुलिस समेत अधिकारियों को संभालने की जिम्मेदारी लेते हुए सट्टेबाजों से लगातार उगाही करा रहा है। मामले में संबंधित थाना प्रभारी कई बार सिपाही को चेतावनी भी दे चुके हैं।
शहर के एक थाना क्षेत्र में तैनात रह चुके सिपाही शहर के सट्टेबाजों समेत कई अन्य लोगों से जिले में ही तैनाती बताकर धौंस दिखाता है और अन्य लोगों को खुद को पुराने थाने में तैनात बता कर उगाही करता है। शिकायत करने की बात पर जेल भिजवाने की धमकी देता है। सिपाही समेत कुछ अन्य लोगों के तबादला के लिए तत्कालीन एसएसपी प्रभार चौधरी ने लखनऊ में एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें साफ लिखा था कि अगर ये लोग जिले में रहेंगे तो जनपद में कभी भी शांति व्यवस्था कायम नहीं रहेगी।
प्राइवेट आदमी वसूली कर सिपाही तक पहुंचाते हैं रुपये
सिपाही सट्टेबाज समेत अन्य लोगों को खुद ही वाइस मैसेज भेज कर डराता है। वाइस मेसेज में थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों का मेसेज बताकर लगातार उगाही करता है। सिपाही की पूरी सच्चाई खोलने के लिए सिपाही और सट्टेबाज का कॉल डिटेल ही काफी है।
ये भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर के हत्यारोपियों की बरेली में तलाश
