Banda Crime: पेशी से लौट रहे सजायाफ्ता को मारी गोली, खून से लथपथ होकर तड़पता रहा, परिजन लेकर गए अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में मुकदमे की पेशी से लौटे सजायाफ्ता को गोली मारी।

बांदा में मुकदमे की पेशी से लौटे सजायाफ्ता को गोली मार दी। गोली लगने से युवक खून से लथपथ होकर तड़पता रहा। परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बांदा, अमृत विचार। मुकदमे की पेशी से लौटे युवक को चौराहे पर गोली मार दी गई। युवक देर तक खून से लथपथ पड़ा वहीं तड़पता रहा। बाद में जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों के मुताबिक युवक की पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

कोतवाली क्षेत्र के दिवली गांव निवासी पुष्पेंद्र उर्फ दद्दू (32) पुत्र केदार सिंह बुधवार को बाइक चोरी के एक मामले की तारीख करने बांदा आया था। शाम को वह कार से घर पहुंचा। उसके बाद खेत चला गया। वापस लौटते समय रास्ते में उसकी दाहिनी जांघ में गोली लग गई। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवाले उसे लेकर यहां आए। इसके बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे छुट्टी दे दी।

सीओ सिटी गवेंद्रपाल गौतम का कहना है कि पुष्पेंद्र को हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। हाईकोर्ट से वह बेल पर है। फिलहाल घरवालों ने तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार