संभल: दिनदहाड़े ताला तोड़कर सीएमओ आवास में घुसे चोर
बहजोई(संभल), अमृत विचार। दिनदहाड़े मुख्य चिकित्साधिकारी के आवास का ताला तोड़कर चोर भीतर घुसे। उन्होंने वहां रखी अलमारी का दरवाजा तोड़ दिया और पूरा घर खंगाल डाला। सीएमओ का कहना है कि चोर घर से कोई सामान नहीं ले जा सके।
सीएमओ डॉ. तरन्नुम रजा गुरुवार दोपहर को दफ्तर में थीं। दोपहर करीब एक बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित उनके आवास का ताला तोड़कर चोर घुस गए। चोरों ने सीएमओ के घर में रखी लोहे की अलमारियों के दरवाजे तोड़ लिए और पूरा घर खंगाल डाला।
कमरे में रखे सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया। इसके बाद चोर फरार हो गए। कुछ देर बाद सीएमओ की रसोईया खाना बनाने पहुंची तो ताला टूटा देख सन्न रह गई। रसोईया ने इसकी सूचना तत्काल सीएमओ को दी। दिनदहाड़े घर ताला टूटने की सूचना मिलते ही सीएमओ विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों के साथ घर पहुंचीं और पुलिस को दे दी।
सूचना मिलते ही कोतवाल विद्युत गोयल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। फॉरेंसिक टीम ने भी फिंगरप्रिंट लिए। सीएमओ ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल ने बताया कि चोरों ने सीएमओ के आवास का ताला तोड़ा था लेकिन वहां से कोई सामान चुरा नहीं सके।
ये भी पढ़ें:- संभल : 10 वर्ष से फरार पांच हजार का इनामी दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
