बरेली: वाहन खरीदने को नगर निगम अफसरों ने ब्लैकलिस्ट कंपनी को माना योग्य, मेयर बोले- मेरठ की फर्म...
मेयर बोले- मेरठ की फर्म को किसी टेंडर में शामिल नहीं करें निगम
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम में कूड़ा उठाने के लिए खरीदे जाने वाले वाहनों की टेंडर प्रक्रिया में निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। लखनऊ में ब्लैकलिस्ट( काली सूची) कंपनी को बरेली में हर टेंडर में शामिल करने की शिकायत मेयर से की गई तो मेयर डाॅ. उमेश गौतम ने मेरठ की ब्लैकलिस्टेड फर्म को किसी टेंडर में शामिल नहीं करने के निर्देश दिएहैं।
जीरो वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने मेयर को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि बरेली नगर निगम उस संस्था को बार -बार टेंडर के योग्य कर रहा है जो लखनऊ नगर निगम में तीन साल के लिए डिबार (प्रतिबंधित) हो चुकी है। जिस सामान की आपूर्ति करने के लिए उसे अधिकृत किया गया उस सामान की आपूर्ति कंपनी ने नहीं की। इस आधार पर उसे ब्लैकलिस्ट किया गया था। अब बरेली में कूड़ा उठाने के लिए वाहनों की खरीदारी की जानी है तो यह ब्लैकलिस्ट फर्म भी इसमें शामिल हो रही है और अफसर भी बार -बार ब्लैकलिस्ट फर्म को वाहन खरीद के लिए योग्य मान रहे है।
बरेली में 50 नग हूपर टिपर डंपरों की खरीदारी होनी है। इसी फर्म ने एक वाहन की खरीद के लिए 37 लाख 76 हजार 789 रुपये की दर डाली तो उसे इसे योग्य मान लिया गया और अन्य फर्म को अयोग्य ठहरा दिया गया है। मेयर डाॅ. उमेश गौतम को शिकायत मिली तो 19 सितंबर को उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर मेरठ की उक्त ब्लैकलिस्ट फर्म को किसी टेंडर में शामिल नहीं करने और नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: मंडल प्रवासी कार्यकर्ता हर दिन तीन बैठक कर कमेटी में सक्रियता लाएंगे- जिला प्रभारी
