मुरादाबाद : झाड़ू लेकर जिले की सड़कों पर उतरी विकास भवन के अधिकारियों की फौज
मुरादाबाद, अमृत विचार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में दो अक्टूबर तक 643 गांवों में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा। शनिवार को शहर की सड़कों पर अधिकारियों की टीम सफाई करती नजर आई। विकास भवन के बाहर जिला मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव के साथ अन्य अधिकारियों की टीम झाड़ू लेकर सफाई करती मिली। यह देख लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। सफाई अभियान के अंतर्गत विकास भवन से लेकर अधिकारियों ने विवेकानंद अस्पताल के चौराहे तक सफाई की।
इस दौरान जिले के सभी गांवों में ग्रामीणों और सरकारी विभागों के सहयोग से सफाई की मुहिम चलाई जाएगी। इसके लिए डीपीआरओ कार्यालय से कार्यक्रम जारी किया गया है। स्वच्छता अभियान पखवाड़ा को लेकर शनिवार को विकास भवन के अधिकारी सड़कों पर हाथों में झाड़ू लेकर उतरे और सड़कों की सफाई की। विकास भवन के बाहर से शुरू हुए सफाई अभियान की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी सुमित कुमार यादव ने की। अधिकारियों के हाथों में झाड़ू देखकर राह चलने वाले लोग हतपर्भ रह गए और रुक कर नजारे को देखने लगे।
डीपीआरओ अभय कुमार यादव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई तथा सफाई मित्रों के कल्याण व समृद्धि से संबंधित कार्य किए जाएंगे। श्रमदान भी कराया जाएगा। इस स्वच्छता अभियान में ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर जहां लोगों का आवागमन ज्यादा होता है, वहां साफ सफाई की गतिविधियां चलाई जाएगी। अभियान के दौरान कूड़ेदान, सार्वजनिक शौचालय, परिवहन के साधन जैसी संपत्तियों पर पेंटिंग और साफ सफाई का कार्य किया जाएगा। नदियों के तटों के किनारे स्थित शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई करने और कचरा तथा प्लास्टिक को हटाने की अभियान में सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्कूलों में स्वच्छता अभियान तथा जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाएगी और बच्चों को इस बारे में जागरूक किया जाएगा। इस दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश चंद्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिंह, जिला विकास अधिकारी गोविंद पाठक, कोऑपरेटिव जितेंद्र पाल सिंह, जिला प्रोफेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी, एडीपीआरओ विवेकानंद,स्वच्छ भारत मिशन के जिला कोऑर्डिनेटर सुधीर कुमार, वरिष्ठ लिपिक मेहंदी हसन, डीपीएम कनकपाल यादव, अमित कुमार, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : राज्य कर अधिकारी के स्टोनो से लूट करने वाला आरोपी मुठभेड़ में दबोचा गया, कांस्टेबल भी घायल
