अयोध्या : प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर अधिवक्ता लामबंद, लागू करने की उठाई मांग   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अधिवक्ता कल्याण समिति की पहली बैठक रविवार को विजय राघव कुंज मंदिर के प्रांगण में महंत नन्द नंदनम शरण की अध्यक्षता में हुई। संचालन संजीव दूबे ने किया। 
 
वरिष्ठ अधिवक्ता राधे शरन मिश्रा की देखरेख में हुई बैठक में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट पर विस्तार से चर्चा की गई। पूर्व अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने कहा की अधिवक्ता पीड़ितों को न्याय दिलाता है और आज वह खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है। इसलिए अधिवक्ताओं को सुरक्षा की आवश्यकता है। पूर्व अध्यक्ष संजीव दुबे ने कहा अधिवक्ताओं को आज असुरक्षा महसूस होने लगी है। मांग करते हैं कि वकीलों को सुरक्षा प्रदान करने को अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। सुधांशु बाजपेई ने भी अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने पर जोर दिया। विपिन कुमार मिश्रा, पूर्व मंत्री परविंदर कुमार मिश्रा, राधेशरण मिश्रा, दिनेश मिश्रा, आदित्य मिश्रा, अरविंद कुमार  पांडेय, लोकेंद्र यादव, राजबहादुर, सुनील कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें -अमेठी : डूडा अधिकारी बता आवास योजना से पैसे भेजने के नाम पर मांगी रिश्वत, ऑडियो हुआ वायरल

संबंधित समाचार