बाढ़ प्रभावित परिवारों को 10,000 रुपये का मिलेगा मुआवजा, फडणवीस ने की घोषणा  

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नागपुर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को 10,000 रुपये और भारी नुकसान झेलने वाले दुकानदारों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित स्टाल मालिकों को 10,000 रुपये तक देने की घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार सीवेज हटाने के लिए धन भी उपलब्ध कराएगी। 

सभी आपातकालीन और बचाव टीमों के साथ-साथ प्रशासनिक मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नागपुर में शनिवार तड़के बेहद बारिश हुई तथा रात दो बजे से सुबह चार बजे के बीच 90 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में हम जीत रहे हैं, राजस्थान में ‘करीबी मुकाबला’ हो सकता है: राहुल गांधी

संबंधित समाचार