कोविड महामारी के बाद साल में कई छुट्टियां लेने का रुझान बढ़ा: फॉर्च्यून होटल्स एमडी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 महामारी के बाद घरेलू पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि होने से खुश फॉर्च्यून होटल्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) समीर एमसी का कहना है कि लोग साल में एक लंबी छुट्टी की तुलना में अब कई छुट्टियां लेने को प्राथमिकता दे रहे हैं। आईटीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली श्रृंखला फॉर्च्यून होटल्स के 90 प्रतिशत ग्राहक घरेलू हैं। होटल श्रृंखला को महामारी के बाद पर्यटकों के बदलते रुझान से कोई शिकायत नहीं है। समीर ने कहा कि हालिया रुझानों से पता चला है कि लोग अब अपने परिवार और दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं, भले ही किसी होटल में एक या दो दिन रुकना पड़े। उन्होंने कहा कि यह रुझान उद्योग के लिए अच्छा संकेत है और कई अवसर लेकर आया है। 

समीर ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, “मैं इसे सामान्य तौर पर जीवन के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव से जोड़ूंगा। महामारी से पहले अधिकांश लोग इस बात पर अधिक जोर दे रहे थे कि उन्होंने अपने करियर में क्या किया या अपने व्यवसाय में क्या किया। हालांकि, महामारी ने यह याद दिलाया है कि आपके करियर या आप जिस व्यवसाय में हैं, उसके अलावा भी बहुत कुछ है...” 

उन्होंने कहा, “पहले आमतौर पर लोग साल में एक या दो छुट्टियां लेते थे, लेकिन अब ये रुझान साल में कई छुट्टियों में बदल गए हैं।” फॉर्च्यून होटल्स ने पिछले कुछ महीनों में पांच होटल खोले हैं और अगले कुछ महीनों में 8-10 होटल और खोलने की योजना है। 

ये भी पढे़ं- एलटी फूड्स का सुविधाजनक, स्वास्थ्यवर्द्धक उत्पादों से 10 प्रतिशत राजस्व हासिल करने का लक्ष्य : सीईओ 

संबंधित समाचार