Women reservation bill : लखनऊ में बोलीं सुप्रिया श्रीनेत - ऐसा कोई सगा नहीं जिसे BJP ने ठगा नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने महिला आरक्षण बिल को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। राजधानी में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी ने महिला आरक्षण बिल लाकर महिलाओं को ठग लिया है। उन्होंने महिलाओं के लिए थाली सजाई और मुंह तक निवाला पहुंचते ही उनसे कहा कि रुक जाओ और अभी इंतजार करो। जिस तरह कानपुर में ठग्गू के लड्डू की पंचलाइन ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं है। उसी टैगलाइन का बीजेपी सरकार इस्तमाल करती है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला आरक्षण बिल पेश किया और हम सब ने मिलकर इस बिल को पास कराया। लेकिन सरकार की 2 शर्तों की वजह से ये बिल जल्द पास नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक यह बिल 2029 तक लागू होगा। वहीं, बीजेपी के मंत्री और सांसदों के मुताबिक 2039 से पहले लागू नहीं होगा।

12 - 2023-09-25T181220.595 

सुप्रिया ने कहा कि बीजेपी की नीति और नीयत में खोट नहीं होती तो ये बिल जरूर लेकर आती। असलियत ये है कि राज्यों में अपनी हार और अडानी का महाघोटाला छुपाने के लिए बीजेपी ने पहले इंडिया का नाम बदलने की राजनीत की और जब उससे काम नही बना तो महिला आरक्षण बिल लेकर आई। इसके अलावा सुप्रिया श्रीनेत ने महिला आरक्षण बिल में ओबीसी महिला आरक्षण और जातिगत जनगणना की भी मांग उठाई। 

ये भी पढ़ें -जयपुर में गरजे पीएम मोदी, 'मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं, इसीलिए मेरी गारंटी में दम होता है'

संबंधित समाचार