Kanpur: दवा कारोबारी को मरणासन्न करने का मामला… सिखों में आक्रोश, पुलिस कमिश्नर से मिले, घायल दिल्ली में भर्ती

कानपुर में दवा कारोबारी को पीट-पीट कर मरणासन्न करने का मामला।

Kanpur: दवा कारोबारी को मरणासन्न करने का मामला… सिखों में आक्रोश, पुलिस कमिश्नर से मिले, घायल दिल्ली में भर्ती

कानपुर में दवा कारोबारी को पीट-पीट कर मरणासन्न करने में सिख समुदाय के लोगों में आक्रोश है। सिखों ने प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर से भी मिले।

कानपुर, अमृत विचार। रायपुरवा थानाक्षेत्र में निर्मम पिटाई से दवा कारोबारी अमोल दीप सिंह भाटिया को मरणासन्न करने की घटना से सिख समुदाय में भारी आक्रोश है। आरोपी भाजपा पार्षद के पति और अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित की मां और सिख समाज के दर्जनों लोग पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की। सिखों ने गुमटी में मार्च निकालकर प्रदर्शन भी किया।

कार में टक्कर लगने पर अफीम कोठी चौराहे के पास सिख समाज के दवा कारोबारी अमोल दीप सिंह भाटिया के साथ भाजपा महिला पार्षद के पति ने समर्थकों के साथ जमकर पिटाई की थी। अमोलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए उनको दिल्ली ले जाया गया। उनकी पत्नी गुनीत, भाई हरप्रीत सिंह, बहन सुखदीप कौर ने बताया कि उनकी एक आंख की रोशनी चली गई है, वहीं दूसरी आंख से 60 प्रतिशत नहीं दिख रहा है।

आरोप लगाया कि धारदार हथियार से हमला करने पर उनके सिर पर भी काफी चोटें आई हैं। सोमवार को सिख समुदाय के लोगों के साथ समाजवादी पार्टी के कैंट विधायक हसन रूमी और ईसाई समाज के लोग पुलिस कमिश्नर से मिले। पुलिस कमिश्नर डॉ आर के स्वर्णकार से उन्होंने कहा कि जो प्रार्थना पत्र उन लोगों की ओर से दिया गया, उसमे आरोपियों के नाम थे।

लेकिन पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते इस गंभीर प्रकरण में खेल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के नाम ही एफआईआर में नहीं डाले और हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया।

इस अवसर पर पीड़ित परिवार के साथ सरदार हरविंदर सिंह लार्ड, सरदार सुखविंदर सिंह भल्ला लाडी, पादरी जितेंद्र सिंह, दलित पैंथर के धनी राव बौद्ध, हरमिंदर सिंह, जसवंत सिंह भाटिया, सोनू रेखी, अजीत भाटिया, रविंदर सिंह अरोरा एडवोकेट, मोहनजीत सिंग, मीतू सागरी, बार एसोसियेशन के पूर्व संयुक्त सचिव शिरीष दीवान, राजू खंडूजा, देवेंद्र पाल सिंह अरोरा, सुरिंदर सिंह छिन्दा, मनमीत सिंह राजू, ज्ञानी मदन सिंह, अमरजीत सिंह मारवाह, मिंटू बग्गा साथ मौजूद रहे।

आप से आशा है कि सख्त सजा मिले

अमोल दीप की मां भूपेंदर कौर भाटिया ने बताया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर न्याय की मांग करते हुए गुहार लगाई है कि जिन लोगों ने उनके बेटे के साथ इस तरह से बर्बरता से मारपीट की है उन्हें सख्त सजा दी जाए। उन्हें आशा है कि वह जरूरी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि बेटे के सिर पर गंभीर चोट आई है, एक आंख बाहर आ गई। सपा विधायक हसन रूमी ने कहा कि इस तरह से भारतीय जनता पार्टी के लोग खुलेआम सड़क पर मारपीट कर रहे हैं। इस मामले में गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही

पुलिस कमिश्नर डॉ आर के स्वर्णकार ने कहा उनकी मां मिलने आई थीं। उनकी शिकायत सुनी गई है। इसके साथ ही दूसरे पक्ष के लोग भी मिलने आए थे। इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए लगाया गया है। 

दवा कारोबारी के ऊपर हमले के विरोध में विरोध प्रदर्शन

घटना के विरोध में गुमटी गुरुद्वारा में सिख समाज द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू के नेतृत्व में गुमटी गुरुद्वारा के गेट पर सिख समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। कवलजीत सिंह मानू ने कहा कि भाजपा पार्षद वार्ड 95 सौम्या शुक्ला व उसके पति अंकित और उनके साथियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिससे उनकी आंखें खराब हो गई हैं। दिल्ली में उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

राजनीतिक दबाव के कारण बहुत ही हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। कहा कि कानपुर का सिख समाज सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग करता है कि दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुखबीर सिंह, सरबजीत सिंह, मनिंदर सिंह सिमरन, आदि मौजूद रहे। 

घटना के विरोध में धरना आज

श्री गुरु सिंह सभा रतनलाल नगर श्री गुरु सिंह सभा कानपुर के सहयोग से मंगलवार को बर्रा शास्त्री चौक पर घटना के विरोध व गिरफ्तारी की मांग को लेकर 11 बजे से धरना दिया जाएगा। इस मौके पर लोग आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएंगे। 

घटना को लेकर लामबंद हुए व्यापारी 

घटना से आक्रोशित दवा व्यापारी लामबंद हो गए हैं। बिरहाना रोड के एक गेस्ट हाउस में दवा व्यापारियों ने मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में थोक व फुटकर दवा व्यापारी शामिल हुए। मीटिंग में दवा व्यापारियों ने घटना पर कड़ा आक्रोश जताते अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने पर ज़ोर दिया। इसके बाद रणनीति तैयार की गई कि 26 सितंबर को सुबह 11 बजे सरसैया घाट पर सभी दवा व्यापारी एकत्र होकर पैदल मार्च निकालते हुए पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौपेंगें।

Post Comment

Comment List