रामपुर : अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 29 को होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही तारीखें, सपा नेता आजम खां और डॉ. तजीन फात्मा भी आरोपी, सुनवाई के दौरान कोई भी आरोपी नहीं हो सका कोर्ट में पेश

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। जहां बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट में बहस की। उसके बाद प्रार्थना पत्र देकर एक गवाह को तलब कराने की मांग की। अभियोजन पक्ष की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई। अब इस मामले में 29 सितंबर को सुनवाई होगी। हालांकि सुनवाई के दौरान कोई भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हो सका। 
      
 भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मुकदमे में सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डा. तजीन फात्मा भी आरोपी हैं।

 पुलिस मामले में तीनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। आजम खां, डा. तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम जमानत पर चल रहे हैं। मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। इस मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। जहां बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बहस की। उसके बाद कोर्ट  में प्रार्थना पत्र देकर एक गवाह को तलब कराने की मांग की। मामले में 29 को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें:- पेसमेकर और इंसुलिन पंप जैसे प्रत्यारोपण अक्सर प्रतिरक्षा हमलों के कारण विफल हो जाते हैं, इन्हें रोकना जरूरी

संबंधित समाचार