Mahoba News: डॉक्टर और मरीज के बीच विवाद, जिला अस्पताल में मची अफरा-तफरी, जानें- पूरा मामला
महोबा में डॉक्टर और मरीज के बीच विवाद होने से जिला अस्पताल में मची अफरा-तफरी।
महोबा में डॉक्टर और मरीज के बीच विवाद होने से जिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सरेआम जिला अस्पताल में हुए झगड़े से मरीज भी खासा परेशान रहे।
महोबा, अमृत विचार। जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे एक मरीज का डॉक्टर से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर डॉक्टर और मरीज के बीच जमकर तू तू मैं मैं और नोंक झोंक के साथ मामला गाली गलौज तक पहुंच गया। जिससे ओपीडी कक्ष में अफरा तफरी मच गई। डॉक्टर दूसरे मरीज का उपचार करने के बजाय विवाद में उलझ गए। विवाद बढ़ने पर डॉक्टर ने पुलिस बुला ली।
शहर के मोहल्ला लौड़ी तिराहा निवासी सचिन साहू मंगलवार को पैरों में दिक्कत होने के कारण जिला अस्पताल में उपचार कराने के लिए गया था। तभी वह कमरा 9 में बैठे डॉक्टर के पास पहुंचा और पैर देखने के लिए कहा, किसी बात को लेकर डॉक्टर और मरीज में कहा सुनी हो गई। मामला गाली गलौज तक पहुंच गया। ओपीडी कक्ष में जोर-जोर की आवाज़ सुनकर आसपास के डॉक्टर भी पहुंच गए।
ओपीडी में पहले से मौजूद मरीजों में विवाद होने पर अफरा तफरी मच गई। मरीज बिना उपचार कराए वहां से खिसक लिए। जिला अस्पताल में हंगामा पड़ता देख डॉक्टर ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठ कर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ।
जिससे पुलिस वापस लौट गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पीड़ित मरीज ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है, साथ ही मरीज ने कहा कि वह कोतवाली में भी डॉक्टर के खिलाफ तहरीर देगा। उधर, डॉक्टर भी मरीज के खिलाफ तहरीर देने का मन बना रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच दौरान डॉक्टर के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा पढ़ी की जाएगी। सरेआम जिला अस्पताल में हुए झगड़े से मरीज भी खासा परेशान रहे।
