रामपुर: निजी अस्पताल में ढाई वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। निजी अस्पताल में ढाई साल की बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। समझौता होने के बाद परिजन बच्ची के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले आए।

अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगालिया आकिल गांव निवासी वसीम की ढाई साल की बच्ची अनन्या पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। परिजनों ने काफी जगहों पर उसको दिखाया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर दोपहर के समय परिजन उसको सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे।

चिकित्सक ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए भर्ती कर लिया, लेकिन कुछ देर के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई। जहां उसकी मौत हो गई। बच्ची के मरने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरूकर दिया। जिसके बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। बाद में बच्ची के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए। जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 29 को होगी सुनवाई

संबंधित समाचार