एंटी भूमाफिया अभियान : चला बुलडोजर, 4.24 करोड़ की भूमि कब्जामुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। तहसीलों पर प्रशासन का एंटी भूमाफिया अभियान तेज हो गया है। दूसरे दिन सरकारी भूमि पर किया गया अतिक्रमण बुलडोजर से ध्वस्त किया गया और 4.24 करोड़ रुपये की भूमि कब्जामुक्त कराई गई। 

मंगलवार को पुलिस व प्रशासन ने तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा के खिलाफ अभियान चलाया। मोहनलालगंज के ग्राम गौरा में .253 हेक्टेयर भूमि पर किया गया अतिक्रमण बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इसी तरह मलिहाबाद के ग्राम माल में .139 हेक्टेयर भूमि, बीकेटी के ग्राम मदारीपुर में .4990 हेक्टेयर भूमि व सरोजनीनगर स्थित ग्राम कल्ली पूरब में .3470 हेक्टेयर भूमि पर अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। इन क्षेत्रों में यह सरकारी भूमि अभिलेखों में नवीन परती, बंजर, ऊसर, चरागाह, तालाब आदि श्रेणी में अंकित है। जिस पर अतिक्रमण किया गया था। कार्रवाई के दौरान संंबंधित तहसीलों के एसडीएम राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ रहे। 

अभियान के दौरान कुल 1.2380 हेक्टेयर भूमि कब्जामुक्त कराई गई। जिसकी कीमत 4 करोड़ 24 लाख 90 हजार 7 सौ रुपये बताई गई। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेंगे और कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : सरकार को बांके बिहारी मंदिर के आंतरिक मामलों तथा दान के पैसों को न छूने का निर्देश

संबंधित समाचार