हरदोई : शिक्षा चौपाल में सम्मानित किए गए बच्चे
हरदोई, अमृत विचार। सुरसा ब्लाक संविलियन विद्यालय कसरावां में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीईओ सुरसा सीमा गौतम ने बच्चों के शैक्षिक वातावरण को और बेहतर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि निपुण विद्यालय बनाने के लिए बच्चों के अभिभावकों के साथ बेहतर तालमेल होना चाहिए।
कार्यक्रम में एआरपी रामकिशोर व जय प्रकाश सिंह ने वहां मौजूद अभिभावकों को निपुण भारत अभियान के तहत विद्यालय में प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विविध आयामों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान बीईओ श्रीमती गौतम ने कक्षा एक,दो और कक्षा तीन के निपुण बच्चों को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि बच्चों के अभिभावकों को उनकी शिक्षा को ले कर जागरूक होना चाहिए, जिससे कि शैक्षिक वातावरण को और बेहतर बनाया जा सके। कार्यक्रम में निपुण बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। शिक्षा चौपाल के आयोजन में इंचार्ज प्रधानाध्यापक यूसुफ अली,मोनिका द्विवेदी,महिमा ,गीता शर्मा,आदि शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सहायक अध्यापिका गीता शर्मा ने किया।
ये भी पढ़ें -शाहजहांपुर: राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने युवती की बचा ली जान
