
बरेली: दरगाह शाह शराफत मियां के नाम पर जुलूस में डीजे जाने का फर्जी मेसेज वायरल
बरेली, अमृत विचार। एक तरफ तो उलमा जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे बजाने को लेकर लगातार मुस्लिम समुदाय के लोगों को जागरूक कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ लोग खुराफात करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
अब दरगाह शराफत मियां के नाम पर एक फर्जी मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों से जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे लाने का आह्वान अंजुमनों से किया जा रहा है।
वहीं दरगाह शाह शराफत मियां की ओर से इस मेसेज को फर्जी बताया गया है। कोहाड़ापीर चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने मुमताज सकलैनी निवासी कोहाड़ापीर के खिलाफ भ्रामक सूचना फैलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वायरल मेसेज में कहा गया है कि जो भी अंजुम जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे लाना चाहती हैं, वे शाह शराफत मियां के आस्ताने पर आ सकती हैं। अंजुमनों का इस्तकबाल किया जायेगा। वायरल मैसेज के साथ एक नंबर देते हुए कहा गया कि कहीं कोई डीजे किसी चौकी या थाने में रोका जाता है तो तुरंत दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
क्योंकि प्रदेश के अंदर डीजे बैन नहीं है। जो लोग डीजे बंद कराना चाहते हैं वो डीजे नहीं बल्कि जुलूस-ए-मोहम्मदी को बंद करना चाहते हैं। मेसेज में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर फतवा देने वालों पर कार्रवाई की बात भी कही गई है।
वायरल मेसेज पर दरगाह शराफत मियां के मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने बताया कि दरगाह के नाम से एक पोस्ट अंजुमनों के डीजे लाने को लेकर जो वायरल की गई है उससे दरगाह शाह शराफत मियां का कोई संबंध नहीं है। दरगाह से हमेशा इत्तेहाद, अमन और भाईचारे का पैगाम दिया जाता रहा है।
कई अंजुमनों ने बुक करा दिए हैं डीजे
दरअसल कुछ अंजुमनों ने डीजे पहले से बुक करा दिए हैं। इनका हजारों रुपये प्रति डीजे बयाना भी दिया जा चुका है। अब जब उलमा डीजे पर पाबंदी की बात कह रहे हैं तो डीजे बुक कराने वाली अंजुमनों में खलबली मची हुई है।
बीते दिनों बाकरगंज की एक अंजुमन की गाजियाबाद का कसाना डीजे 1.50 लाख में बुक करने के रसीद भी वायरल हुई थी। यही नहीं 20 से ज्यादा अंजुमनों के पदाधिकारियों ने डीजे लाने को लेकर कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन भी दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा ऐसी अंजुमनें हो सकती हैं जिन्होंने जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर डीजे बुक किया है।
ये भी पढ़ें : बरेली: लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा महिला मोर्चा बृज क्षेत्र ने कसी कमर
Comment List