इस्कॉन पर आरोप किसी बड़े षड्यंत्र का संकेत... अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बयान को लेकर भाजपा पर निशान साधा है। दरसअल इस्कॉन को लेकर मेनका गांधी ने बड़ा आरोप लगाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

अखिलेश यादव ने एक्स (ट्वीट) कर कहा, ''भाजपाइयों ने पहले भूमाफियों से मिलकर राधास्वामी सत्संग को निशाना बनाया और भाजपा के लोग अब गोपालक भगवान कृष्ण के उपासकों पर ही कसाइयों को गाय बेचने का वीभत्स आरोप लगा रहे हैं।'' 

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा, ''विश्वभर के ISKCON के अनुयायी इस आरोप से व्यथित और दुखी हैं। भाजपा सरकार को स्पष्टीकरण देना ही होगा क्योंकि इसका संबंध सिर्फ़ प्रदेश व देश से ही नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय छवि से भी है क्योंकि कृष्ण चेतना को समर्पित ISKCON का विस्तार सम्पूर्ण विश्व में है''। 

उन्होंने कहा कि जनता का सवाल ये है कि भाजपा के लोग किस वजह से समाज में ऐसा वैमनस्य फैलाना चाहते हैं और किसके कहने पर? इस्कॉन पर आरोप किसी बड़े षड्यंत्र का संकेत है।

बता दें कि भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इस्कॉन देश में  "सबसे बड़ा धोखा" है क्योंकि वह अपनी गौशालाओं से गायों को कसाइयों के हाथ बेचता है। बीजेपी सांसद द्वारा लगाए गए आरोप को इस्कॉन ने "निरर्थक और झूठा" बताया है। 

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का BJP पर प्रहार, कहा- हेराफेरी कर सत्ता में बना रहना चाहती है भाजपा

संबंधित समाचार