UP को मिलीं 93 महिला युवा कल्याण अधिकारी, बाराबंकी पुलिस लाइन में हुई भव्य दीक्षांत परेड

दिलाई गई पद एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ,रीना वर्मा व दिशा बेताल पुरस्कृत

UP को मिलीं 93 महिला युवा कल्याण अधिकारी, बाराबंकी पुलिस लाइन में हुई भव्य दीक्षांत परेड

बाराबंकी, अमृत विचार। पुलिस लाइन में चल रहे 45 दिवसीय क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के प्रशिक्षण का बुधवार को भव्य परेड के साथ समापन हुआ। दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश को 93 महिला युवा कल्याण अधिकारी की सौगात मिली है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने दीक्षांत परेड की सलामी लेने के बाद इन महिला अधिकारियों को पद एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई।
 
प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली रीना वर्मा,  दिशा बेताल व सभी विषयों में अव्वल रही दिशा बेताल को पुरस्कृत किया। उन्होंने प्रथम परेड कमाण्डर स्वाती सिंह, द्वितीय परेड कमाण्डर स्वाती पाण्डेय व तृतीय परेड कमाण्डर अर्चना देवी को भी पुरस्कृत किया ।
 
रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में महिला क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 45 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरान्त दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उप्र अशोक कुमार कनौजिया ने युवा कल्याण अधिकारियों का आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ें।  
 
इस भव्य आयोजन का हिस्सा रहे अपर पुलिस अधीक्षक डा अखिलेश नारायण सिंह, आशुतोष मिश्रा, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी बाराबंकी अरुण कुमार सिंह, सहायक नोडल अधिकारी सुमित त्रिपाठी,  प्रशिक्षक उपनिरीक्षक शिवानन्द पटेल  रामसमुझ यादव  राजेन्द्र सिंह विष्ट ने सभी महिला अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। 

ये भी पढ़ें -अमृत विचार इम्पैक्ट : बहराइच के पकरा देवरिया गांव में पहुंची पशु चिकित्सक टीम