सुलतानपुर डॉक्टर हत्याकांड : मुख्य आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी 

सुलतानपुर डॉक्टर हत्याकांड : मुख्य आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी 

सुलतानपुर, अमृत विचार। जिले में संविदा चिकित्सक की नृशंस हत्या करने के मामले में नारायणपुर निवासी मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह पुत्र जगदीश नारायण के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी की अदालत में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग की। सीजेएम ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है।

बताते चले इसी मामले में पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। गौरतलब हो कि कोतवाली नगर के शास्त्री नगर में शनिवार की देर शाम करीब आठ बजे जयसिंहपुर सीएचसी पर तैनात संविदा चिकित्सक डा. घनश्याम तिवारी (53) पुत्र राम शंकर ड्यूटी से नगर के शास्त्री नगर स्थित किराये के मकान में घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें पीटकर मरणासन्न कर ई-रिक्शे पर लादकर घर भेज दिया। गंभीर रूप से घायल चिकित्सक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दौरान इलाज ने डॉक्टर घनश्याम की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर नरायणपुर के अजय नरायन व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें -AAP सांसद संजय सिंह पर वारंट जारी, जानें क्या है मामला

Post Comment

Comment List

Advertisement