बरेली कॉलेज: शारीरिक शिक्षा में बढ़ा रुझान, 65 ने लिया प्रवेश

बरेली कॉलेज: शारीरिक शिक्षा में बढ़ा रुझान, 65 ने लिया प्रवेश

बरेली, अमृत विचार। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) के तहत पहली बार इस सत्र में मेजर विषय के रूप में शुरू हुए शारीरिक शिक्षा के विषय के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ता नजर आ रहा है। बरेली कॉलेज प्रशासन के अनुसार अब तक इस विषय में 65 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इस सत्र से शारीरिक शिक्षा में बैचलर ऑफ आर्ट्स की शुरुआत की गई है।

शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक डागर ने बताया कि एनईपी लागू होने के बाद कई महाविद्यालयों में मेजर विषय में शामिल कर इसकी पढ़ाई चल रही है। इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं संचालित कराई जा रही हैं। इस कोर्स में छह सेमेस्टर होंगे। परीक्षाएं लिखित और प्रयोगात्मक होंगी। मिड टर्म एग्जाम भी होंगे। बताया कि इसमें शारीरिक शिक्षा में थ्योरी के लिए कक्षाएं विभाग में ही लगाई जा रही हैं। इस कोर्स के करने से नौकरी की तमाम संभावनाएं हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: तेरा रंग बल्ले-बल्ले...गाने पर तमंचा लहराते हुए युवक का डांस, VIDEO वायरल