बरेली: कहीं आपके लॉकर में दीमक तो नहीं लग गई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद में राष्ट्रीयकृत बैंक में एक महिला के लॉकर में रखी 18 लाख रुपये की नकदी में दीमक लगने का मामला सामने आने के बाद यहां के भी लॉकर धारक सचेत हो गए हैं। पिछले दो दिनों में ग्राहकों ने अपने लॉकर सामान्य के मुकाबले अधिक संख्या में खोलकर चेक किए। बैंक कर्मियों के अनुसार शहर की 41 बैंकों की 418 शाखाओं में करीब छह हजार से अधिक लॉकर धारक हैं। 

पीएनबी कर्मी चरण सिंह यादव ने बताया कि लॉकर आवंटित करने से पहले ही उपभोक्ता को बताया जाता है कि समय समय पर लॉकर की अवश्य निगरानी करें। इस संबंध में एलडीएम वीके अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान में जिले में लॉकर के प्रति लोगों की जागरूकता अच्छा संदेश है। वहीं ग्राहक अपने लॉकर में उचित बैग में ही नकदी व अन्य दस्तावेज रखें।

ये भी पढे़ं- बरेली: तेरा रंग बल्ले-बल्ले...गाने पर तमंचा लहराते हुए युवक का डांस, VIDEO वायरल

 

 

संबंधित समाचार