रामपुर: दो माह पहले दुल्हन बनकर आई युवती नकदी और जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रामपुर, सैदनगर, अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र में विवाहिता नगदी और जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। दो माह पहले ही विवाहित दुल्हन बनाकर घर आई थी। पति ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करने की मांग की है।

मामला अजीम नगर थाना क्षेत्र के बगड़खा गांव का है। गांव निवासी एक युवक की शादी दो माह पहले मिलकखानम क्षेत्र की युवती के साथ हुई थी। दो दिन पहले विवाहिता अपने खेमपुर निवासी प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति ने उसे काफी जगह तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। मायके वालों से भी उसके गायब होने का कारण पूछा तो वह भी कुछ नहीं बता पाए।

बुधवार दोपहर विवाहिता का पति थाने पहुंचा। पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पति ने आरोप लगाया कि विवाहित घर में रखा नगदी और जेवर समेटकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। पति के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के बाद कानूनी  कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- रामपुर: पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की सड़क हादसे में मौत

संबंधित समाचार