बरेली: खुराफातियों ने एक बार फिर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। हिन्दू संगठन के लोगों ने बताया कि मोहल्ला फूटा दरवाजा की तरफ से बिना परमिशन के 2 डीजे लगाकर करीबन दो सौ से ढाई सौ लोग आपत्ति जनक नारे लगाते हुये नई परम्परा डालने के उद्देश्य से ग़लत रूट से अंजुमन निकाल ले जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- मणिपुर : इंफाल में हिंसक प्रदर्शन जारी, डीसी कार्यालय में तोड़फोड़, दो वाहन फूंके

स्थानीय लोगों द्वारा उसे रोकना चाहा तो वे सभी लड़ाई झगडा करने पर अमादा हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उससे पूर्व मौजूदा चेयरमैन आबिद अली अपने साथ हथियार बन्द लोगों को लेकर आ गया।

तथा अपने लोगों को भड़काकर जबरन जुलूस निकालने का प्रयास करने लगे। तभी दोनों पक्ष में टकराव की स्थिति पैदा हो गयी। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले को जैसे तैसे शान्त कराया। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद वापिस लौटा जुलूस।  झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।      

ये भी पढ़ें: बरेली: जुलूस-ए-मोहम्मदी... निगाहें थीं जोगीनवादा पर, मीरा की पैठ में बाल-बाल बचा बवाल, RAF-PSC तैनात  

संबंधित समाचार