रामपुर: सैफनी के मधुपुरी गांव में बुखार से एक मौत, जिले में अब तक सात की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। सैफनी के गांव मधुपुरी में बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई। दोपहर बाद उसे सुपुर्दे खाक किया गया। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
     
गुरुवार को परिजनों के मुताबिक गांव निवासी मेंहदी खां की 20 वर्षीय बेटी जीनत को करीब एक सप्ताह पहले बुखार आया था। परिजनों ने पहले तो गांव में के ही निजी अस्पताल में उपचार कराया। लेकिन उसकी हालात में सुधार न होने की वजह से परिजनों ने उसे जिला मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि तीन दिन से युवती मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती थी।

 जहां बुधवार देर रात उसने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। इस पर परिजन उसके शव को घर ले आए। गुरुवार दोपहर शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। मधुपुरी गांव में एक के बाद एक पांच मौत हो चुकी हैं। गांव वाले पूरी तरह घबरा गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डा. के के चहल ने बताया कि मौत होने की जानकारी संज्ञान में नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:- रामपुर में 30 को आएंगे उप मुख्यमंत्री मौर्य, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

संबंधित समाचार