Asian Games 2023 : भारत के चार पैरा निशानेबाजों ने 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों का कोटा किया पक्का

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लीमा (पेरू)। भारतीय निशानेबाजी दल ने यहां 2023 डब्ल्यूएसपीएस विश्व चैंपियनशिप में पेरिस ओलंपिक के लिए चार कोटा स्थान सुनिश्चित किया, जिसमें से शीर्ष निशानेबाज मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत स्वर्ण भी जीता। खेल रत्न पुरस्कार विजेता नरवाल ने 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों में 50 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था। 

पेरिस पैरालंपिक कोटा स्थान अर्जित करने वाले अन्य पैरा निशानेबाज निहाल सिंह, अमीर अहमद भट्ट, रुद्रांश खंडेलवाल हैं। निहाल ने यहां 25 मीटर पिस्टल में कांस्य हासिल किया जबकि उनकी, राहुल जाखड़ और आमिर अहमद भट्ट ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। पचास मीटर पिस्टल में रुद्रांश खंडेलवाल ने रजत पदक के साथ पैरालंपिक कोटा सुनिश्चित किया। उन्होंने राहुल जाखड़ और आकाश के साथ मिलकर टीम वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। 

नरवाल ने भी 10 मीटर एयर टीम स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल करने किया जबकि उनकी संतोष गांधे और आकाश की तिकड़ी ने टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता। निशा कंवर और नरवाल की जोड़ी ने  10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जबकि 10 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में रूबीना फ्रांसिस ने रजत पदक जीता। रूबीना, पूजा अग्रवाल और आकाश की तिकड़ी ने 10 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल का टीम स्वर्ण जीता।

ये भी पढ़ें : श्रीलंकाई बल्लेबाज Danushka Gunathilaka यौन उत्पीड़न के आरोप से बरी, बोले- मैं क्रिकेट खेलने के लिए बेकरार हूं

संबंधित समाचार