हरदोई : लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद तहसील में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लेखपाल द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के नाम पर एप्लीकेंट से रिश्वत ली गई है। शाहाबाद तहसील में लेखपाल कार्यालय में मियांपुर के लेखपाल जितेंद्र कुमार वीडियो में एक एप्लीकेंट से ही ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के नाम पर रुपए लेकर अपनी पीछे की जेब में पैसा रखते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हालाँकि अमृत विचार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद लेखपालों एवं तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें -बलिया में प्रेमिका के सामने युवक ने खुद को किया Shoot
