World Cu 2023 : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर मंडराया संकट, वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेलेंगे केन विलियमसन 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अनधिकृत प्रसारण पर लगाई  रोक 

हैदराबाद। घुटने की चोट से उबरे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। वह पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को पहले अभ्यास मैच में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिरूवनंतपुरम में दूसरे वनडे में बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण दोनों करेंगे। विलियमसन को आईपीएल के दौरान लगी चोट के बाद आपरेशन कराना पड़ा था। 

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि प्राथमिकता यही थी कि वह समय पर मैच फिट हो जायें। उनकी गैर मौजूदगी में अभ्यास मैच में टॉम लाथम कप्तान होंगे । सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी शनिवार को भारत रवाना होंगे । वह अंगूठे में फ्रेक्चर के बाद अब फिट हो गए हैं और पहले मैच में उपलब्ध होंगे।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अनधिकृत प्रसारण पर लगाई  रोक 
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन मंचों को आगामी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का अनधिकृत प्रसारण करने से रोकने का आदेश दिया है। अदालत ने ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ का संचालन करने वाले ‘स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘नोवी डिजिटल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के मुकदमे की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया। वादी ने कहा कि उनके पास विशेष वैश्विक मीडिया अधिकार हैं, जिनमें पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले विश्व कप जैसे आईसीसी के विभिन्न आयोजनों के टेलीविजन और डिजिटल अधिकार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल आयोजनों में से एक होने के कारण इस बात की आशंका है कि बड़ी संख्या में वेबसाइट विश्व कप से जुड़ी सामग्री का अनधिकृत प्रसारण करेंगी। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह ने कहा कि विश्व कप क्रिकेट मैच ‘‘खासकर भारतीय उपमहाद्वीप में, निस्संदेह बेहद लोकप्रिय है’’ और आशंका है कि अतीत में भी चोरी की सामग्री दिखा चुकीं वेबसाइट अनधिकृत ‘स्ट्रीमिंग’ कर सकती हैं।

अदालत ने एक हालिया आदेश में कहा, इन उल्लंघनकर्ता वेबसाइट को वादी पक्ष की अनुमति या लाइसेंस के बिना क्रिकेट मैच कार्यक्रमों के किसी भी हिस्से का सार्वजनिक प्रसारण करने से रोकने की आवश्यकता है। उसने कहा, इसी के अनुसार, बचाव संख्या प्रतिवादी संख्या एक से नौ (मुख्य रूप से अवैध और चोरी की सामग्री प्रसारित करने वाली वेबसाइट) को आईसीसी विश्व कप क्रिकेट मैचों के किसी भी हिस्से को इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल मंचों पर किसी भी तरह से प्रसारित करने, उसकी स्क्रीनिंग करने या उसे उपलब्ध कराने से अंतरिम आदेश के जरिए रोका जाता है।

अदालत ने कहा कि यदि इस स्तर पर रोक नहीं लगाई जाती है तो इससे वादी पक्ष को अपूरणीय क्षति होगी। अदालत ने संबंधित अधिकारियों को इन वेबसाइट को ब्लॉक करने एवं निलंबित करने का निर्देश दिया और स्पष्ट किया कि यदि किसी और उल्लंघनकर्ता वेबसाइट का पता चलता है, तो वादी पक्ष दूरसंचार विभाग, इलेक्ट्रॉनिकी मंत्रालय और इंटरनेट सेवा प्रदाता को उसकी जानकारी मुहैया करा सकता है, ताकि उसे ‘ब्लॉक’ करने के आदेश दिए जा सकें।

ये भी पढ़ें : श्रीलंकाई बल्लेबाज Danushka Gunathilaka यौन उत्पीड़न के आरोप से बरी, बोले- मैं क्रिकेट खेलने के लिए बेकरार हूं

संबंधित समाचार