
प्रयागराज: व्यापारी पुत्र के परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी, मदद का दिया आश्वासन
प्रयागराज,अमृत विचार। शंकरगढ़ में व्यापारी पुत्र की अपरहण के बाद हत्या हो गई थी। इसके बाद पूरे नगर क्षेत्र और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई थी। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शंकरगढ नगर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। साथ ही परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बता दें कि नगरपंचायत शंकरगढ के व्यापारी पुष्पराज केसरवानी उर्फ बंटी के 13 वर्षीय पुत्र शुभ केसरवानी का 23 सितंबर की शाम लगभग चार बजे अपरहण कर लिया गया था। अगले दिन 24 अक्टूबर की सुबह पांच बजे पुलिस को शुभ केसरवानी का शव चित्रकूट जनपद स्थित बरगढ़ थाना क्षेत्र में बोझ के जंगल से बरामद हुआ था।
पुलिस कमिश्नर प्रयागराज एवं डीसीपी यमुनानगर के निर्देशन में थानाध्यक्ष शंकरगढ मनोज सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को बरगड़ी के जंगल मे मुड़भेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इस मुड़भेड़ में दो बदमाशों के साथ साथ एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था।
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शंकरगढ पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलकर उनके दुख को साझा किया और आश्वासन दिया कि हम व्यापारी परिवार के साथ हैं। उनकी हर संभव मदद करेंगे। पत्रकारों से बात करते हए नंदी ने कहा कि इस जघन्य अपराध में जो भी आरोपी होंगे उन्हें बक्सा नही जाएगा। फ़ास्टट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाई जाएगी।
आगे कैबिनेट मंत्री ने कहा कि व्यापारियों की मांग है कि पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। उसके लिए थानाध्यक्ष शंकरगढ को बोल दिया हूँ। जगह चिन्हित करके मुझे अवगत कराएं जिससे जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरा लग जाए और शंकरगढ के व्यापारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत असलहे के लाइसेंस को जल्द मुहैया कराया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि नंदी सेवा संस्थान की तरफ से शोकाकुल परिवार को एक लाख रूपए की आर्थिक मदद की जाएगी। साथ ही मृतक की छोटी बहन जब तक पढ़ाई करेगी पूरा पढ़ाई का खर्च नन्दी सेवा संस्थान वहन करेगा।
इस मौके पर गोपाल दास गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता, अनूप केसरवानी जिला कोषाध्यक्ष यमुनापार भाजपा, सुधा गुप्ता भाजपा नेत्री, मूलचंद गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष, रतन केसरवानी महामंत्री व्यापार मंडल महामंत्री, जय केसरवानी, रोहित केसरवानी, सुजीत केसरवानी पूर्व सभासद, अनुपमा वैश्य पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष, मूलचंद्र केसरवानी सहित सैकड़ों व्यापारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ बेसमेंट हादसा: शब्बीर के बुढ़ापे की लाठी छिनी, अफसाना के सिर से उठा पिता का साया
Comment List