
बरेली जिला अस्पताल: बिना ठेका के पार्किंग में मरीजों से अवैध वसूली, ADSIC से शिकायत
शिकायत पर एडीएसआईसी ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले किया
बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में पार्किंग का कोई ठेका नहीं है। इसके बाद भी पार्किंग के नाम पर मरीज और तीमारदारों से अवैध वसूली का खेल चल रहा है। शुक्रवार को मरीजों ने इसकी शिकायत एडीएसआईसी से की। इसके बाद आरोपी युवक को पकड़कर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
शासन ने सभी मंडलीय चिकित्सालयों में पार्किंग सुविधा पर रोक लगा रखी है। बावजूद जिला अस्पताल में साठगांठ के चलते मरीजों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। शुक्रवार को मरीजों और तीमारदारों से वसूली की गई। शिकायत मिलने पर एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा मरीज के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने तुरंत अस्पताल की चौकी पुलिस को बुलाया। आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। मरीजों से लिए गया शुल्क भी वापस कराया।
अस्पताल में पार्किंग संचालित नहीं है। मरीजों की सुविधा के लिए बीते वर्षों में जहां पार्किंग थी, वहां निशुल्क वाहन खड़े करने के लिए कहा जाता है। पार्किंग के नाम पर कोई भी वसूली करता पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी---डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल।
यह भी पढ़ें- गरीबरथ एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, पति की मौत की सूचना सुनकर आ रही थी बरेली
Comment List