गरमपानी: दरारें गहराने के मामले में प्राचार्य ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) के परिसर में गहराई दरारों के मामले में विद्यालय के प्राचार्य ने जिलाधिकारी से ठोस उपाय किए जाने को पत्राचार किया है। प्राचार्य पीसी उपाध्याय ने लगातार बढ़ रही दरारों से खतरा टालने को समय पर ठोस कदम उठाए जाने पर जोर दिया है।
 
हाइवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाडी़ के परिसर में जगह जगह दरारें गहराने से विद्यालय प्रबंधन भी सख्ते में है। प्रधानाचार्य आवास, कर्मचारी कक्ष, कार्यालय तथा जगह जगह रास्ते में दरारें चौड़ी होने से खतरा बढ़ गया है। विद्यालय में चार सौ से ज्यादा विद्यार्थियों के साथ ही दो दर्जन से ज्यादा शिक्षक व कार्यालय स्टाफ रहता है। बारिश होने पर खतरा कई गुना बढ़ जा रहा है।
 
दरारों की रोकथाम को पूर्व में मरम्मत भी की गई पर अब एक बार फ़िर दरारें गहराने लगी है। पहले भी मामला उठने के बाद भूगर्भीय सर्वे कराया गया पर सुरक्षा को कोई उपाय नहीं किए जा सकें। मामला फाइलों तक ही सीमित रहा। दोबारा दरारे चौड़ी होने से अब एक बार फिर खतरा बढ़ गया है विद्यालय के प्राचार्य पीसी उपाध्याय के अनुसार स्टाफ हाउस के समीप भूधंसाव भी हुआ है ऐसे में खतरा बढ़ना लाजिमी है। प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से ले जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को विद्यालय हित में ठोस उपाय किए जाने को विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने को पत्राचार कर किया है‌। समय रहते खतरा टालने पर जोर दिया है।

संबंधित समाचार