स्कॉटलैंड में दो ट्रेनों में टक्कर, दो लोग घायल...मामले की जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एडिनबर्ग। उत्तरी स्कॉटलैंड में दो ट्रेनों के बीच टक्कर में घायल हुए दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना शुक्रवार को शाम 7:10 बजे केयर्नगॉर्म्स के एवीमोर रेलवे स्टेशन पर हुई।

 स्कॉटिश फायर एंड रेस्क्यू सर्विस (एसएफआरएस) के एक प्रवक्ता ने कहा, “दो हताहतों को रायगमोर अस्पताल पहुंचाया गया है। तीन हताहतों का इलाज घटनास्थल पर ही किया गया, लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी।” 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्टेशन पर प्रतिष्ठित फ्लाइंग स्कॉट्समैन स्टीम लोकोमोटिव और रॉयल स्कॉट्समैन के बीच टक्कर हुई थी। स्कॉटिश ग्रीन्स ट्रांसपोर्ट के प्रवक्ता मार्क रस्केल ने कहा, “यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि घटना किस वजह से घटित हुई। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- Maldives Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के निर्णायक दौर के लिए मतदान जारी

संबंधित समाचार