अमेरिका के प्रतिनिधि सभा में सिख ग्रंथी ने रचा इतिहास, धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर सिख पादरी ने की प्रार्थना

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। अमेरिका में न्यूजर्सी के एक सिख ग्रंथी ने प्रतिनिधि सभा की कार्यवाही शुरू करने के लिए प्रार्थना की, जो इतिहास में पहली बार हुआ है। न्यूजर्सी में पाइन हिल गुरुद्वारे के ग्रंथी ज्ञानी जसविंदर सिंह ने शुक्रवार को सदन में प्रार्थना करने के साथ दिन की कार्यवाही का आगाज किया। 

आमतौर पर कार्यवाही शुरू होने से पहले एक पादरी प्रार्थना करता है। सदन के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने घोषणा की कि सिंह कार्यवाही की शुरुआत करेंगे। प्रार्थना के तुरंत बाद कांग्रेस सदस्य डोनाल्ड नोर्क्रोस ने इसे ऐतिहासिक अवसर बताया। सिंह अमेरिका की प्रतिनिधि सभा (संसद का निचला सदन) में प्रार्थना करने वाले पहले सिख ग्रंथी हैं।

 नोर्क्रोस ने कहा, ‘‘आज रचा गया इतिहास यह याद दिलाता है कि अमेरिका धर्म की स्वतंत्र अभिव्यक्ति का स्वागत करता है और उसे अहमियत देता है तथा उसके लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा। ज्ञानी सिंह ने आज साउथ जर्सी को गौरवान्वित किया है और उनके साथ इस क्षण का हिस्सा बनना गौरव की बात है।

ये भी पढ़ें:- जॉर्जिया चुनाव में हस्तक्षेप मामले में बुरे फंसे Donald Trump, जमानतदार को भी ठहराया गया दोषी

संबंधित समाचार