बरेली: साहू की फर्म के कर्मचारी अब निगम के लिए करेंगे काम
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की समस्या हुई हल
बरेली, अमृत विचार। तीन दिन से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर चल रही खींचतान को विराम लग गया है। नगर आयुक्त ने शहर की स्वच्छता के लिए उन्हीं कर्मचारियों को सफाई की जिम्मेदारी दे दी है, जो एजेंसी के साथ काम कर रहे थे। वे पहले की तरह काम करते रहेंगे लेकिन इस बार वे निगम के लिए काम करेंगे।
शनिवार को हुई सदन की विशेष बैठक में भी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन न उठने से होने वाली परेशानी का मुद्दा उठा। इसके बाद डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए कई बैठक हुईं। नगर आयुक्त ने बताया कि निगम ने एजेंसी के कर्मचारियों से ही काम लेने का निर्णय किया है। निगम उन्हें वाहन उपलब्ध कराएगा। एक सुपरवाइजर को जिम्मेदारी देकर मोहल्लों से दूर तो डोर कूड़ा कलेक्शन कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: एक दिन में काटे 296 कनेक्शन, 2.25 करोड़ रुपये की हुई वसूली
