IAS transfer : यूपी में कुछ और आईएएस अफसरों का तबादला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। शनिवार रात से उत्तर प्रदेश में तकरीबन 30 से ज्यादा आईएएस के तबादले किये गए हैं। इन ट्रांसफर में कई जिलों के डीएम भी बदले गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार कई और आईएएस के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आईएएस पवन कुमार को चिकित्सा शिक्षा का प्रभारी सचिव बनाया गया है। आईएएस समीर वर्मा को निदेशक समाज कल्याण का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसी क्रम में श्रीनिवासलु सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन बनाये गए हैं। आईएएस हीरालाल को विशेष सचिव सिंचाई का पद दिया गया है। आईएएस दीपा रंजन को मिशन निदेशक एनआरएलएम बनाया गया है। जबकि आईएएस कविता मीणा को मुजफ्फरनगर में प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें -Gonda Police transfers : कटरा एसओ समेत मंडल के 59 निरीक्षकों का तबादला

संबंधित समाचार