कुतुबखाना पुल: खुदाई से दुकानों में पहुंचा पानी, विरोध पर दुकान तोड़ने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते शनिवार को कोतवाली के पास नगर निगम की पाइप लाइन फटने के बाद भी दुकानों में पानी भर गया था। यह पानी नींव तक पहुंच गया था। इससे दुकानदार परेशान हैं। वहीं दुकानदारों ने ठेकेदार पर विरोध करने पर दुकानों को तोड़ने की धमकी का आरोप लगाया है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि नाला निर्माण के दौरान बेतरतीब तरीके से दुकानों के आगे ठेकेदार खुदाई करा रहा है। कई दुकानदारों की शिकायत है कि जेसीबी चालक ने खुदाई के दौरान दुकानों के ताले तक मशीन के पंजे से तोड़ दिए। 10 दिन पहले भी खुदाई की वजह से दुकानों में पानी भर गया था।

कपड़ा व्यापारी राजू, अमरजीत, लवी, दवा विक्रेता अनिल, प्रदीप आदि ने बताया कि दुकानों की नापजोख हो चुकी है। जहां अवैध अतिक्रमण था वहां लाल निशान लगाए थे। उस हिस्से को तोड़ दिया गया। इसके बाद भी कई दुकानों के आगे जानबूझकर नुकसान किया गया है।

सड़क खुदाई के दौरान कहीं शटर तोड़ दिए तो कहीं ताले गायब करने के साथ ही शिकायत करने पर धमकी दी जाती है कि अगर फिर से नापजोख कराई तो दुकानों का आधा हिस्सा कार्रवाई की जद में आ जाएगा। सेतु निगम के डीपीएम अरुण कुमार का कहना है कि ठेकेदार से जानकारी जुटाई जा रही है। दुकानों की नींव तक पानी कैसे पहुंचा। स्वयं भी जाकर देखेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: सद्दाम को रिमांड पर लेगी बारादरी पुलिस, जबरन जमीन कब्जाने की कोशिश समेत अन्य मामले में करेगी पूछताछ

 

संबंधित समाचार