पीलीभीत: पुत्रवधू के मायके वाले दे रहे धमकी, पुलिसकर्मी का परिवार परेशान...SP के आदेश पर FIR
पीलीभीत, अमृत विचार। मेरठ में तैनात पुलिसकर्मी की पुत्रवधू पति से अनबन के बाद अपने मायके चली गई। गुस्साए बेटे के ससुरालियों ने नंबर बदल-बदल कर कई बार कॉल कर गाली गलौज की। जान से मारने की धमकी दी गई। जिससे पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। पहले शिकायत को थाना पुलिस ने टाल दिया। अब एसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है।
दर्ज की गई रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि उसके पिता पुलिस विभाग में कार्यरत है। उनकी वर्तमान तैनाती मेरठ जोन में है। बड़े भाई की शादी ग्राम सुकटिया से हुई थी। भाभी अनबन के बाद मायके में रह रही हैं। आरोप है कि बड़े भाई का ससुर आए दिन कई नंबरों से कॉल कर गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी दे रहा है।
इसकी ऑडियो रिकार्डिंग भी उनके पास है। इस कृत्य से 59 वर्षीय पिता को मानसिक रूप परेशान हैं। ड्यूटी भी ठीक से नहीं कर पा रहे। उसी वक्त थाना पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहींहुई।जिसके बाद एसपी से शिकायत की गई, तब जाकर अब रिपोर्ट दर्ज की जा सकी है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 12 घंटे चला रेस्क्यू...डॉट लगने के बाद भी पकड़ में नहीं आया बाघ, जानिए पूरा मामला
