WhatsApp ने अगस्त में 74 लाख खातों पर लगाई रोक, जानें क्यों हुई इतनी बड़ी कार्रवाई?

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों के तहत अगस्त में 74 लाख खातों पर रोक लगाई है। संदेश मंच की भारत पर जारी ताजा रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। 

व्हाट्सऐप ने सोमवार को कहा कि इनमें से 35 लाख खातों पर उसने खुद पहल करते हुए प्रतिबंध लगाया है। इन खातों पर उपयोगकर्ता की ओर से कोई शिकायत मिलने से पहले ही इन्हें बंद कर दिया गया। व्हाट्सऐप की ‘प्रयोगकर्ता सुरक्षा रिपोर्ट’ में लोगों की ओर से मिली शिकायतों और उनपर की गई कार्रवाई का ब्योरा दिया गया है। 

कंपनी ने कहा, ‘‘एक अगस्त से 31 अगस्त के दौरान कुल 7,42,0,748 व्हाट्सऐप खातों पर रोक लगाई गई। इनमें से 3,50,6,905 खातों पर रोक प्रयोगकर्ताओं की ओर से कोई शिकायत मिलने से पहले लगाई गई।’’ व्हाट्सऐप पर भारतीय खाते की पहचान +91 फोन नंबर से होती है। 

ये भी पढ़ें- Meta Connect Conference में मेटा ने की कई घोषणाएं, जानें क्या-क्या होगा लॉन्च

संबंधित समाचार