पीलीभीत: साइड नहीं दी तो वर्दी का रौब झाड़ा, टेंपो चालक को दौड़ाकर पीटा...वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/ पूरनपुर, अमृत विचार। सिंगल रोड पर ऑटो चालक से साइड न मिलने पर पुलिसकर्मी गुस्सा गए। आरोप है कि ऑटो चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सामान लदे ऑटो सहित चालक को हिरासत में ले लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खलबली मच गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बेटे की टूटी शादी तो गुस्साया पिता, लड़की की मौसी का फोटो एडिट कर अश्लील फब्तियां कसीं

बता दें कि थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस इन दोनों सुर्खियों में है। अभी एक घर में घुसकर दबिश के नाम पर महिलाओं की पिटाई का मामला शांत नहीं हो सका था कि एक और प्रकरण उजागर हो गया। गांव बेलापुर निवासी अनीस कुमार ने बताया कि वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है।

सोमवार को जोगराजपुर से केसरपुर कला निवासी कमरुल दुकानदार के यहां किराने का सामान लेकर जा रहा था। सिंगल रास्ते पर ऑटो चालक को पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ने हार्न दिया। साइट नहीं मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका ऑटो रोक गाली गलौज शुरु कर दी।

आरोप है कि विरोध करने पर सिपाहियों ने ऑटो चालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ऑटो सहित उसको हिरासत में लेकर थाने ले गए। चालक मांफी मांगता रहा लेकिन उसकी एक न सुनी गई। प्रकरण का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि आटो चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी थी।उससे रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वह नही रुका।मारपीट का आरोप गलत है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: क्राइम कंट्रोल का फंडा! घटना के वक्त टाला...45 दिन बाद लिख दी लूट की रिपोर्ट

संबंधित समाचार