Kanpur News: शहर में 80 स्थानों पर वाहन पार्किंग की जरूरत, यातायात विभाग ने सर्वे कर शासन को भेजा प्रस्ताव

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में 80 स्थानों पर वाहन पार्किंग की जरूरत है।

कानपुर में 80 स्थानों पर वाहन पार्किंग की जरूरत है। यातायात विभाग ने सर्वे कर शासन को प्रस्ताव भेजा। जीटी रोड, कालपी रोड व आउटर में भी जरूरत बताई।

कानपुर, अमृत विचार। शहर में बढ़ते ट्रैफिक के बोझ के कारण रोजाना लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। कर्रही, गोविंद नगर, किदवई नगर, लाल बंगला, गुमटी, पी रोड जैसी प्रमुख बाजारो में भी पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण राहगीरों का बाजारों में पैदल चलना भी दुश्वार बना रहता है।

इसके साथ ही कालपी व जीटी रोड पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया है। इन समस्याओं को देखते हुए यातायात विभाग ने शहर के 80 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने के लिए सर्वे कर प्रस्ताव शासन को भेजा है। 

शहर में पार्किंग के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग व्यवस्था ना होने से दुपहिया-चार पहिया वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसका मुख्य कारण वाहनों को नो पार्किंग में पार्क करना है।

बाजारों में दुकानों के आगे दुकानदारों के वाहन तो पार्क रहते ही हैं साथी ही रेहड़ी दुकानदार भी खड़े रहते हैं। शहर में सैकड़ों की तादात में कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स बने हुए हैं, लेकिन अधिकांश कॉपलेक्स में पार्किंग की सुविधा नहीं है। शहर में बढ़ते यातायात व पार्किंग के स्थानों की कमी को देखते हुए यातायात विभाग ने सर्वे कर शहर के 80 स्थानों को पार्किंग व्यवस्था कराए जाने के लिए चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेजा है।  

त्योहारों में पांव रखने की भी नहीं मिलती जगह

शहर में पार्किंग के अभाव में लोग मजबूरन बाजारों में वाहन खड़े करते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रही रहती है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। त्योहारी सीजन के दौरान तो बाजारों में पांव रखने तक की जगह नहीं बचती। पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने ने यातायात विभाग ने एक पहल की है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

पार्किंग व्यवस्था के लिए चिन्हित किए गए प्रमुख स्थान

- एक्सप्रेस रोड
- माल रोड
- जरीब चौकी
- गुमटी नंबर पांच
- हालसी रोड
- रेलवे रोड
- कालपी रोड
- हमीरपुर रोड
- गोविंद नगर 
- किदवई नगर

शहर में पार्किंग की व्यवस्था को सुधारने और नई पार्किंग बनाने के लिए अधिकारियों से विचार विमर्श किया जाएगा। सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा।- अंकिता शर्मा, एडीसीपी ट्रैफिक

संबंधित समाचार