गाजियाबाद: एमएमजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने!, खून से भरे बैग को सड़क पर खींच लाए कुत्ते, हड़कंप
गौतमबुद्धनगर। जिले के एमएमजी अस्ताल से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है, जहां अस्पताल के डिस्पोज बैग में रखे खून से भरे बैगों को कुत्ते सड़क पर खींच लाए, और गंदगी को तितरबितर कर दिया। इस पूरे मामले के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिएह हैं। मामले की जानकारी देते हुए सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी का कहना है कि पूरा प्रकरण मेरी जानकारी सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों से जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है क्योंकि संक्रमित खून से किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमण हो सकता था।
आपको बता दें कि एमएमजी अस्पताल में आयुष्मान सेवा के तहत रक्तदान शिविर लगे थे। अस्पताल प्रशासन की ओर से भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही कई अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं और कंपनियों ने भी शिविर लगवाया था। आशंका जताई जा रही है कि शिविर में ब्लड बैंक को कुछ संक्रमित रक्त मिला होगा, जिसका प्रयोग नहीं किया जा सकता रहा होगा, इसलिए उसे नष्ट करने के लिए बायो मेडिकल वेस्ट में फिंकवा दिया गया होगा, जिसे कुत्ते खींच लाए और सड़क पर बिखेर दिया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : नशे में धुत युवाओं ने लगाया जय श्री राम का जयकारा, Viral हो रहा वीडियो
