अलीगढ़: जिले में बढ़ रहा डेंगू का कहर, सपा ने लगाए योगी सरकार पर गंभीर आरोप
अलीगढ़। जिले में लगातार डेंगू का कहर बढ़ रहा है। जिले में लगातार हो रही मौतों के बाद सरकारी तंत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इस पूरे मामले में सरकारी तंत्र हाथ खड़े करते हुए नजर आ रहा है। इसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर बड़ा हमला किया है।
सपा के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता बिजेंद्र सिंह ने कहा कि डेंगू से मासूम लोगों की मौत हो रही है। सरकारी तंत्र पूरी तरीके से फेल नजर आ रहा है। पूरे मामले में सरकारी ही दोषी है। उन्होंने कहा कि डेंगू को रोकने में सरकारी तंत्र पूरी तरीके से फेल नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के छर्रा गांव के एक ही ब्लाक में छह लोगों की मौत हो गई है। ये बेहद गंभीर विषय है। सरकार ने अगर एंटी लार्वा छिड़काव समय पर कराया होता तो ये नौबत नहीं आती।
यह भी पढ़ें: श्रावस्ती में गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 6 गिरफ्तार
