पीलीभीत: भाजपाइयों का दावा, 15 दिन में बनवा दिए 22297 आयुष्मान कार्ड, फिर भी कई पात्र परेशान
DEMO IMAGE
पीलीभीत, अमृत विचार। सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न ब्लॉकों पर लगाए गए शिविरों में कई पात्रों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सका है। इस दौरान 22297 आयुष्मान कार्ड सात ब्लॉक क्षेत्रों में बनवाए जा सके हैं।जिसमें पूरनपुर सर्वाधिक कार्ड बनाकर अव्वल जबकि मरौरी ब्लॉक सबसे पीछे रहा है। इस उपलब्धि को गिनाते हुए भाजपाई गदगद दिखाई दिए।हालांकि अभी भी कई पात्र कार्ड बनवाने को भटक रहे हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया था। यह सेवा पखवाड़ा महात्मा गांधी की जयंती तक चला। जनपद भर में इस दौरान भाजपाईयों ने साफ सफाई, रक्तदान समेत कई काम किए। इस दौरान शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए थे।
सातों ब्लॉकों में आयुष्मान कार्ड बनाए गए। भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने सेवा पखवाड़े का नेतृत्व किया था। जबकि जिला संयोजक,जिला मंत्री आयुष मिश्रा रहे थे। आयुष्मान भव: कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। अब भाजपा की ओर से बनाए गए इस कार्यक्रम के संयोजक द्वारा आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।जिसमें सात ब्लॉक क्षेत्र में 22297 आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने का दावा किया गया है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भव: योजना से बड़ी संख्या में लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करने का कार्य किया है। इस ऐतिहासिक योजना से गरीब, असहाय, शोषित,वंचित, पिछड़े और आदिवासी लाभान्वित हो सकेंगे। यह अपील की गई कि पात्र व्यक्ति इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें और अपने जीवन को सुरक्षित बनाएं।
किस ब्लॉक में कितने बने कार्ड
पूरनपुर : 4520
बरखेड़ा : 3920
अमरिया : 3356
बीसलपुर : 3075
ललौरीखेड़ा : 2957
बिलसंडा : 2387
मरौरी : 2082
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, बेटा बोला- पिता से हुआ था झगड़ा...जानिए मामला
