मेरठ में पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बृहस्पतिवार को दो बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किये गए हैं। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ‘गोहत्या’ मामले में वांछित दो बदमाश मोटरसाइकिल से इंचौली-खरदौनी मार्ग से गुजरेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं। 

एसएसपी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान दिलशाद और इमामुद्दीन के रूप में की गई है। 

ये भी पढ़ें- मेरठ: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो 2 तस्करों को गोली लगी 

संबंधित समाचार