प्रयागराज: अतीक के खंडहर हो चुके मकान के बगल बंधे तीन बकरों को कार में भरकर उठा ले गये चोर
प्रयागराज। चकिया स्थित अतीक अहमद के खंडहर मकान के बगल बंधे तीन बकरों को चोर गुरूवार की रात कार में भरकर उठा ले गये। सुबह होने पर बकरे गायब दिखे तो बकरा पालक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मामले में पुलिस जांच कर रही है। बकरों की कीमत मंहगी बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक चकिया के रहने वाले रिजवान का घर अतीक के पड़ोस में है। वह बकरा पालन का कारोबार करता है। उसने तीन मंहगे बकरे खरीद कर रखे थे। 14 सितंबर को वह किसी काम से बाहर गया था। वापस लौटा तो देखा कि तीन बकरे गायब हैं।
उसने आस पास पूछा लेकिन किसी ने कुछ् जानकारी न होने की बात कही। पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो चोरी का खुलासा हुआ। जिसमें एक व्यक्ति तीनों बकरों को कार में भरता दिखाई दिया है। पड़ोस में रहने वाली लालती देवी ने बताया कि उसी दिन से उसका भी बकरा गायब है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है। पुलिस फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: जिले में पहुंची विहिप और बजरंगदल की शौर्य जागरण यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत
