लोहिया संस्थान में युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा - एक ही घूंसे में चकनाचूर किया कांच का दरवाजा - Video viral
लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एक युवती का काउंटर पर हंगामा करते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल वीडियो में एक लड़की गुस्से में कुछ कहती और काउंटर का शीशा तोड़ते हुये देखी जा सकती है। युवती ने एक दम फिल्मी स्टाइल में सनी देओल की तरह एक घूंसा मारकर काउंटर का कांच तोड़ दिया। युवती किसी बात से वीडियो में नाराज दिखाई पड़ रही है। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में युवती ने गुस्से में आकर न सिर्फ काउंटर का शीशा तोड़ा बल्कि की-बोर्ड उठाकर किसी को डराने की कोशिश करती हुई दिखाई पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ से भी कुछ लोगों की आवाज वीडियो में सुनाई पड़ रही है। दूसरी तरफ से लोग भी तेज आवाज में चिल्लाते हुये सुने जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा पुरानी ओपीडी में रिपोर्ट देर से मिलने पर हुआ है।
#Lucknow
— amrit vichar (@amritvicharlko) October 6, 2023
'सनी देओल' की तरह एक ही घूसे में युवती ने तोड़ दिया कांच ! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो#lohiahospital #viralvideo
लोहिया अस्पताल: रिपोर्ट देरी से मिलने पर महिला ने किया हंगामा pic.twitter.com/rfXWCs9ir1
ये भी पढ़ें -लखनऊ : मंडलायुक्त ने दिए निर्देश, कॉरिडोर से विकसित होंगे नैमिषारण्य -मिश्रित के द्वार
